काबुल में सुनी गई धमाके की आवाज, अमेरिका ने पहले जारी की थी चेतावनी

Sunday, Aug 29, 2021 - 07:35 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास रविवार को रॉकेट से हमला किया गया। एयरपोर्ट के पास स्थित रिहाइशी इलाके गुलाई में एक घर में रॉकेट जाकर गिरा, जिसके बाद आसपास धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इस हमले में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, कुछ देर बाद अमेरिका ने बताया है कि यह हमला उसने किया, जिसमें आईएसआईएस-के के आतंकियों को रॉकेट से निशाना बनाया गया।

एक अफगान पुलिस प्रमुख ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में आज एक रॉकेट हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें 169 अफगानिस्तान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की जान चली गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी और धमाके की आशंका जताई थी। अमेरिका ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूरी बनाए रखने की अपील की थी। एयरपोर्ट के पास हुए हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई है। लोग एक-दूसरी जगह भागते हुए दिखाई दिए। हमले में भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि यह रॉकेट रिहाइशी इलाके में गिरा है।

Yaspal

Advertising