16 साल पहले ही लग गया था ट्रंप की जीत का अनुमान

Wednesday, Nov 09, 2016 - 07:05 PM (IST)

लॉस एंजिलिस: ‘द सिम्पसंस’ ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत से 16 साल पहले अनुमान लगाया था कि यह अरबपति कारोबारी राष्ट्रपति बनेंगे। इस कार्यक्रम ने साल 2000 में 11 वीं कड़ी ‘बार्ट टू द फ्यूचर’ में अनुमान लगाया था कि ट्रंप राष्ट्रपति बन जाएंगे।

साल 2000 थी अमेरिका के लिए चेतावनी
इस कड़ी में लीजा को आेवल कार्यालय में बैठे दिखाया गया था जो चारों से सलाहकारों से घिरी थी। मार्च में लेखकर डान ग्रेने ने बताया कि साल 2000 की कड़ी अमेरिका के लिए चेतावनी थी। 
 

ट्रंप ने दी हिलेरी को मात
हाल में राजनीति में कदम रखने वाले अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप ने सभी बाधाओं को पार करते हुए कांटे के चुनावी मुकाबले में अनुभवी नेता हिलेरी क्लिंटन को आज मात दे दी और इसके साथ ही उनके चुनाव सर्वेक्षकों को हैरान करते हुए अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ हो गया। ट्रंप ने निर्वाचन मंडल के 288 मत हासिल करके शानदार जीत हासिल की जबकि हिलेरी को 215 मत मिले। 

Advertising