शांति प्रक्रिया पालन का दायित्व अब तालिबान पर : व्हाइट हाउस

Friday, Jun 08, 2018 - 04:39 PM (IST)

वाशिंगटनः अफगानिस्तान सरकार द्वारा ईद के मद्देनजर अस्थाई संघर्षविराम घोषित किए जाने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि शांति प्रक्रिया पालन का दायित्व अब तालिबान पर निर्भर है और उसे इसे मानने की जरूरत है क्योंकि युद्धभूमि में वह अपने उद्देश्यों को हासिल नहीं कर सकता है। 

देश की इस्लामिक काउंसिल द्वारा संघर्षविराम का आह्वान किए जाने और तालिबान से शांति प्रयासों में शामिल होने का आग्रह किए जाने के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के साथ अस्थाई तौर पर संघर्ष रोकने की घोषणा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति की उप सहायक तथा दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की वरिष्ठ निदेशक लिसा र्किटस ने कहा , ‘‘ काबुल संवाददाता सम्मेलन में संघर्षविराम की घोषणा के साथ राष्ट्रपति गनी की टिप्पणियां राजनीतिक समाधान की दिशा में कठिन कदम उठाने की अफगान सरकार की इच्छा को दिखाती हैं।

कर्टिस ने कहा कि सकारात्मक जवाब देने के लिए दायित्व निभाने की जिम्मेदारी अब तालिबान पर है , जिससे कि सभी पक्षों के मेज पर बैठने के साथ शांति प्रक्रिया शुरू हो सके।  उन्होंने यू एस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘ द लॉंग सर्च फॉर पीस इन अफगानिस्तान ’ में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका चर्चा में शामिल होने के लिए तैयार है , लेकिन यह अफगान सरकार और अफगान लोगों का विकल्प नहीं हो सकता। कर्टिस ने कहा कि हमारा यह भी मानना है कि तालिबान को यह स्वीकार करना पड़ेगा कि युद्धभूमि में वह अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता है। ’

Isha

Advertising