ये है दुनिया का सबसे महंगा गुलाब, एक फूल की कीमत 90 करोड़ रुपए !

Sunday, Apr 22, 2018 - 09:57 AM (IST)

सिडनीः फूल हर किसी को पसंद होते हैं और गुलाब तो  ऐसा फूल है जिसकी बनावट और मधुर महक  मदहोश कर देती है। प्रेमियों के लिए ये सबसे उम्दा उपहार माना जाता है। गुलाब के फूल कई रंगों व किस्मों में पाए जाते हैं । लेकिन एक खास किस्म का गुलाब   दुनिया का सबसे खूबसूरत और सबसे महंगा फूल है।

इसकी खासियत और कीमत दोनों ही होश देंगी। 'जूलियट रोज' दुनिया का सबसे महँगा गुलाब है। इसके एक फूल की कीमत 90 करोड़ रुपए है।  यह फूल बड़ी मुश्किल से उगाया जाता है। इस फूल की प्रजाति को बनाने में शोधकर्ताओं को लगभग 15 साल लग गए थे। इस फूल की प्रजाति को फ्लॉवरिस्ट डेविड ऑस्टिन बनाया था।

साल 2006 में उन्होंने इस गुलाब को पूरे 90 करोड़ रूपए में बेचा गया था। जानकारी के मुताबिक अब इस प्रजाति के फूल कीमत कम हो गई है। यदि आप भी खरीदना चाहो तो इसकी कीमत 26 करोड़ रुपए है। इसकी मेह्गाई को देखते हुए इसे 3 मिलियन पाउंड रोज भी कहा जाने लगा है।
 

Tanuja

Advertising