इस पीएम को महंगा पड़ा बिना हेलमेट के बाइक चलाना, फेसबुक पर मांगी माफी

Friday, Jun 24, 2016 - 06:33 PM (IST)

बीजिंग :बिना हेलमेट के मोटरबाइक की राइडिंग करना एक कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन को महंगा पड़ गया। सेन का चालान भी कटा वहीं ट्रैफिक अफसर ने जुर्माना भी लगाया। सेन 18 जून को कोह कोंग गए थे। वहीं वह सड़क किनारे एक मोटर-टैक्सी ड्राइवर के पास गए और उसको बिठाकर मोटरबाइक चलाई। सेन को 15,000 रियाल (250 रुपए) का जुर्माना लगाया लगाया।


इस मामले के बढऩे पर कंबोडियाई पीएम ने फेसबुक पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और कहा कि वे सेन को जुर्माने की राशि अदा करेंगे। वैसे पीएम ने जुर्माना अदा भी कर दिया है। ट्रैफिक टिकट स्लिप 18 जून की है। पीएम ने ट्रैफिक पुलिस के कदम की भी तारीफ की। 
 
Advertising