दुनिया में वायरल हो रही इस पेड़ के तने की तस्वीरें, हैरान कर देगा सच

Monday, Apr 29, 2019 - 02:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर पेड़ के तने की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो की खास बात क्या है यह इसे बड़े गौर से देखने के बाद ही पता चलता है। दरअसल पेड़ के तने में छिपकर एक उल्लू सो रहा है। यह तस्वीर लाखों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। पहली बार तस्वीर देखने पर आपकी आंखें भी धोखा खा जाएंगी, क्योंकि पहली बार में छिपे हुए उल्लू को देख पाना काफी मुश्किल है।

दुनिया भर में वायरल हो रही उल्लू की ये तस्वीर 67 वर्षीय एलिस मैकके ने ली है। मैकके एक रिटायर स्कूल टीचर हैं, जो कनाडा स्थित अपने होमटाउन ओटावा गई थीं। मैकके ने बताया, 'ब्रिटानिया कंजर्वेशन एरिया में घूमते वक्त मेरी नजर पेड़ के तने में मजे से सो रहे उल्लू पर पड़ी। मैंने पहली बार किसी उल्लू को इस तरह छिपकर सोते हुए देखा था, जिसे देखकर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही थी।

आमतौर पर उल्लू शिकारियों से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाया करते हैं। इसी तरह की उनकी उपयोगी रणनीति उन्हें हमले से बचाने में मदद करती है। बता दें कि वर्तमान में दुनियाभर में उल्लू की लगभग 200 प्रजातियां हैं, जिनमें से 16 कनाडा में रहती हैं।

Tanuja

Advertising