जान जोखिम में डाल इस शख्स ने किया ट्रंप का विरोध, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश(pics)

Saturday, Jul 14, 2018 - 02:24 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ट्रंप का विवादो के साथ हमेशा से नाता रहा है। इन दिनों भी कुछ एेसा ही हो रहा है अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्र‍िटेन के दौरे पर हैं अौर इस दौरान वहां उनका विरोध करने के लिए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतर आए।

इसी में एक प्रदर्शनकारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया। दरअसल ग्रीनपीस संस्था के इस एक्ट‍िविस्ट ने पैराग्लाइड‍िंग करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के होटल के ऊपर से उड़ान भरी. इस दौरान ट्रंप होटल से बाहर आ चुके थे। उड़ान भरने के साथ ही उसने एक बैनर भी लगा रखा था. बैनर में लिखा था कि ‘Trump well below par’ यानी 'ट्रंप का काम तारीफ के काबिल नहीं है।

हालांकि इस प्रदर्शनकारी पैराग्लाइडर ने अपनी जान जोख‍िम में डालकर विरोध जताया। पैराग्लाइडर जिस समय उड़ान भर रहा था, होटल की छत से 2 स्नाइपर उसपर बंदूक से निशाना लगाए हुए थे। पैराग्लाइडर खुशकिस्मत रहा कि स्नाइपर ने उस पर गोली नहीं चलाई. ग्रीनपीस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शन से 10 मिनट पहले सूच‍ित किया जा चुका था।

पुलिस का कहना है कि यह एक अपराध था और पुलिस पायलट की तलाश कर रही है। स्कॉटलैंड के पुलिस अध‍िकारी मार्क विलियम के अनुसार वह इलाका नो फ्लाइंग जोन था और इस उल्लंघन के लिए पुलिस पायलट की तलाश कर रही है।

लोग हाथों में तख्तियां और बेबी ट्रंप के बलून लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लंदन में एंटी-ट्रंप की रैली निकाली गई. ट्रंप के खिलाफ लोग बेनर लेकर रैली निकाल रहे हैं, जिन पर 'ट्रंप नॉट वेलकम', 'नॉट अंडर ट्रंप आई', 'डंप ट्रंप' और 'डोनाल्ड डक ऑफ' लिखकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं प्रदर्शन के बावजूद ट्रंप ने हाल ही में ब्रसेल्स में कहा था, "मुझे लगता है कि यूके की जनता मुझे पसंद करती है। वे

आप्रवासियों को लेकर बनाई गई नीतियों का समर्थन करते हैं." उन्होंने प्रेस को याद दिलाया था कि उनकी मां स्कॉटलैंड की रहने वाली थीं. ट्रंप जल्द ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करने वाले हैं।
 

Isha

Advertising