पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा- वक्त पर होने चाहिए चुनाव

Thursday, May 31, 2018 - 09:59 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने बुधवार को कहा कि देश में चुनाव तय समय में ही होने चाहिए क्योंकि आम चुनाव में देरी के पक्ष में न तो सरकार है और न ही विपक्ष।

अब्बासी ने संसद का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के कुछ घंटों पूर्व 14वीं नेशनल असेंबली के अंतिम सत्र को संबोधित किया। उन्होंने 25 जुलाई को प्ररस्तावित चुनाव का जिक्र करते हुए कहा , ‘‘ एक भी दिन का विलंब स्वीकार्य नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आवश्यक हैं। 

अब्बासी ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के समक्ष जो वर्तमान समस्यांए हैं उसे केवल जनता की मर्जी से बनी सरकार के जरिए हल किया जा सकता है। ’’ उन्होंने कहा कि समय पर चुनाव कराना संवैधानिक अनिवार्यता है और हम चुनाव कराने में एक भी दिन की देरी नहीं होने देंगे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज (पीएमएल - एन) ने अर्थव्यवस्था को बदल दिया और अब वह देश को बेहतर स्थिति में छोड़ रही है जैसा उसने 2013 में संभाला था।  

Pardeep

Advertising