तूफान ‘माइकल’ से मरने वालों की संख्या हुई 17

Saturday, Oct 13, 2018 - 05:30 PM (IST)

मैक्सिको बीचः अमरीका के फ्लोरिडा प्रांत के मैक्सिको बीच शहर में आए तूफान ‘माइकल’ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 17 हो गई है। तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढने का काम जारी रखे हुये है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है।

फ्लोरिडा के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया कि मैक्सिको बीच (तट) तबाह हो गया है। शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान आया था।मैक्सिको की खाड़ी के तट पर स्थित 1,000 लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने बताया, ‘‘ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया है। पूरा इलाका युद्ध क्षेत्र जैसा दिखाई दे रहा है। बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली। संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका जतायी है।           
 

Isha

Advertising