अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए और पहुंच और निगरानी की इजाजत देने की जरूरत

Tuesday, May 15, 2018 - 05:50 PM (IST)

सोलः संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम ( डब्ल्यूएफपी ) के प्रमुख ने कहा है कि उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए और पहुंच और निगरानी की इजाजत देने की जरूरत है। डब्ल्यूएफपी प्रमुख डेविड बेसली ने यह बात उत्तर कोरिया की चार दिवसीय यात्रा के बाद कही। डब्ल्यूएफपी उत्तर कोरिया में उन कुछ एजेंसियों में शामिल है जो दुनिया से अलग थलग पड़े इस देश में काम कर रही हैं जहां 1990 के दशक के आये आकाल में हजारों लोग मारे गए थे।

बेसली ने कहा कि उत्तर कोरिया ने पहले की तुलना में कहीं अधिक पहुंच प्रदान की है। उनके संगठन ने गत वर्ष 1800 स्थलों का दौरा किया लेकिन उसे और इजाजत की जरूरत है। उन्होंने सोल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘ हमें अब भी अधिक पहुंच , अधिक सूचना अधिक आंकड़े की जरूरत है। ’’ 

Isha

Advertising