क्यूबा में फिदेल के नाम पर स्मारकों के नाम रखना प्रतिबंधित होगा : राउल कास्त्रो

Sunday, Dec 04, 2016 - 10:44 AM (IST)

सैंटियागो:क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने कहा है कि उनके भाई फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद सरकार उनके नाम पर सड़कों और सार्वजनिक स्मारकों का नाम नहीं रखेगी क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति अपने लिए एेसी परंपरा नहीं चाहते थे।

फिदेल के छोटे भाई राउल कास्त्रो ने पूर्वी शहर सैंटियागो में फिदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत नेता की इस इच्छा को पूरा करने के लिए नेशनल असेंबली अगले सत्र में एक कानून पारित करेगी।उन्होंने बताया कि उनके भाई चाहते थे कि ‘‘मृत्यु के पश्चात उनके नाम या उनकी पसंद का उपयोग किसी भी संस्थान,सड़क,पार्क अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों का नाम रखने के लिए न किया जाए। साथ ही उनकी आवक्ष प्रतिमाएं अथवा मूर्तियां या उन्हें श्रद्धांजलि देने के नाम पर अन्य स्मारक भी न बनाए जाएं।’’

क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो का 25 नवंबर को 90 साल की उम्र में निधन हो गया।जब वह राष्ट्रपति थे तब भी उन्होंने किसी सार्वजनिक स्थान या इमारत का नाम अपने नाम पर रखना पसंद नहीं किया क्योंकि वह इसके खिलाफ थे।हालांकि उनके क्रांतिकारी साथी और विद्रोही कैमिलो सीनफ्यूगस और अर्नेस्टो ‘चे’ ग्वेरा की तस्वीरेें उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी पूरे क्यूबा में नजर आती हैं। 

Advertising