आतंकवादी संगठन ISIS की मदद करने करने वाले शख्स ने कबूला अपराध

Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:06 AM (IST)

न्यूयॉर्क: ब्रुकलीन के एक व्यक्ति ने आतंकवादी संगठन ISIS को सहायता पहुंचाने के प्रयास करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। व्यक्ति ने यह कबूला है कि उसने अमेरिका में लोगों और संस्थानों पर हमले करने के निर्देश दिए थे और इसके तरीके भी बताए थे।

 

जाचरी क्लार्क (41) जिसका नाम ‘उमर कबीर' और ‘अबू तल्हा' भी है, उसने एक विदेशी आतंकवादी संगठन ISIS को जानकारियां और संसांधन मुहैया कराने के प्रयास का अपराध स्वीकार कर लिया है।

 

यह आरोप साबित होने पर अधिकतम 20 साल तक की सजा हो सकती है। उसने सोमवार को मैनहट्टन की संघीय अदालत में अमेरिकी जिला जज नओमी रिस बुचवाल्ड के समक्ष अपनी याचिका पेश की। उसे अगले साल फरवरी में सजा सुनाई जाएगी।

 

राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डेमर्स ने कहा, ‘‘ आईएसआईएस के प्रति वफादारी का संकल्प लेकर क्लार्क ने न्यूयॉर्क सिटी में कैसे हमले किए जाएं, इसके लिए खास निर्देश मुहैया कराए और दूसरे लोगों को चाकूबाजी करने तथा बम निर्माण करने के तरीकों का भी निर्देश दिया।''  

Tanuja

Advertising