काबुल में अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमले में एक छात्र की मौत, 14 घायल

Thursday, Aug 25, 2016 - 01:01 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में अमेरिकी विश्वविद्याल परिसर में बंदूकधारियों ने आज हमला कर दिया जिसमें एक छात्र की मौत हो गयी तथा 14 अन्य घायल हो गये हैं। काबुल के एक अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद सलीम रसूली ने इस हमले में मृतक तथा घायलों की पुष्टि की है।  
 
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अधिकारी तथा एक छात्र ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में गोलीबारी तथा विस्फोट की आवाजें सुनी गई। परिसर में कई बंदूकधारी हैं जहां विदेशी प्रोफेसरों के अलवा सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं। विश्वविद्यालय के छात्र अहमद शहीर ने रायटर को फोन पर बताया कि गोलीबारी के दौरान वह अंदर फंस गया है। उसने कहाÞहम लोग अपने क्लास में फंस गये जहां गोलियों की आवाजें आ रही हैं। 

 

Advertising