अमरीका में आज से राष्ट्रपति पद के लिए औपचारिक दौड़ शुरू

Monday, Feb 01, 2016 - 09:54 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका में आज से महत्वपूर्ण लोवा कॉकस के साथ ही देश के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएगी । व्हाइट हाउस पहुंचने की इस दौड़ में शामिल रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन ने अपनी-अपनी पार्टी के अन्य प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ कर उम्मीदवारी हासिल कर ली है । लोवा कॉकस, यानी अमरीका राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहला मतदान आज होना है।

उम्मीदवारों की 1,500 रैलियों, 60,000 टीवी विज्ञापनों के बाद दोनों के बीच यह कड़ा मुकाबला हो रहा है । लोवा कॉकस से पहले, प्रतिष्ठित ‘देस मोनिस रजिस्टर’ अखबार ने ब्लूमबर्ग के साथ मिलकर दोनों मुख्य उम्मीदवारों ट्रंप (69) और हिलेरी (68) की अलग ही कहानी बताई है । लोवा में हाल में हुए मतदान में ट्रंप ने अपनी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज पर बढ़त हासिल कर ली है वहीं हिलेरी अपने प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बेरनी सैंडर्स से बहुत कम मतों से आगे हैं । अखबार ने कहा, ‘‘लोवा से पहले डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शन अच्छा रहा, 2016 राष्ट्रपति चुनावों के लिए पहला मतदान होने से पहले उन्हें बढ़त मिल गई है।’’ 

Advertising