थाईलैंड में गुफा से निकाले गए बच्चों का पहला वीडियो आया सामने

Thursday, Jul 12, 2018 - 10:55 AM (IST)

चिआंग राइः थाईलैंड में अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे पानी से भरी गुफा से निकाले गए बच्चों का वीडियो सामने आया। इन बच्चों को एक प्रकार से मौत के मुंह से निकालकर उन्हें स्ट्रेचरों पर ले जाने की तस्वीरें भी पहली बार जारी की गई हैं।

वीडियो में ‘वाइल्ड बोअर्स’ फुटबॉल टीम के कई बच्चे अस्पताल में नजर आ रहे हैं। उन्हें उत्तरी थाईलैंड में तीन दिन के सघन अभियान के बाद थाम लुआंग गुफा से निकाला गया था। अभियान का कल समापन हुआ।

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे तन - मन से सही हैं। इसकी पुष्टि थाईलैंड सरकार द्वारा जारी फुटेज से भी हुई जिसमें बच्चे अस्पताल के एक पृथक कमरे में शीशे से नजर नजर आ रहे हैं। उन्होंने शांति का प्रतीक चिह्न बनाते हुए एवं अन्य पारंपरिक गतिविधियां करते हुए दिख रहे हैं। अंधेरे में गुफा में गुजारे 18 दिनों की भयावह जिंदगी से हैरान परेशान नजर नहीं आ रहे हैं। उन्हें जोखिमपूर्ण अभियान ‘मिशन इंपोसिबल’ के तहत गुफा से निकाला गया था।

Seema Sharma

Advertising