करीब सवा तीन सौ साल बदा चरमरमाई ब्रिटेन की इकोनॉमी, कोरोना महामारी का दिखा असर

Friday, Feb 12, 2021 - 09:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में 300 से अधिक वर्षों में सबसे बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा। पिछले साल ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 9.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। महामारी के चलते ब्रिटेन में दुकान और रेस्तरां बंद हो गये। इसके अलावा महामारी ने यात्रा उद्योग और विनिर्माण को तबाह कर दिया।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि 2020 में आयी आर्थिक गिरावट वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान 2009 की गिरावट की तुलना में दो गुने से अधिक है। यह गिरावट 1709 के बाद की सबसे बड़ी है, जब ग्रेट फ्रॉस्ट के रूप में प्रसिद्ध सर्दियां पड़ी थीं। तब ब्रिटेन मुख्यत: कृषि आधारित अर्थव्यवस्था था।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा, ‘‘आज के आंकड़े बताते हैं कि महामारी के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा है, जिसे दुनिया भर के देशों ने महसूस किया है। हालांकि सर्दियों के दौरान अर्थव्यवस्था के लचीलेपन के कुछ सकारात्मक संकेत हैं, लेकिन हम जानते हैं कि वर्तमान लॉकडाउन का कई लोगों और व्यवसायों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है।''

सुनक ने कहा कि वह नौकरियों की सुरक्षा के लिये सालाना बजट भाषण में नयी योजनाओं की घोषणा करेंगे। वह तीन मार्च को हाउस ऑफ कॉमन्स में बजट संबोधन देने वाले हैं। कोविड-19 ने अधिकांश अन्य औद्योगिक लोकतंत्रों की तुलना में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को अधिक प्रभावित किया है। 2020 में फ्रांस के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8.3 प्रतिशत, जर्मनी की अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत और अमेरिकी की जीडीपी में 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी ।

Yaspal

Advertising