खुद को माफ करने का ‘पूरा अधिकार’: ट्रंप

Monday, Jun 04, 2018 - 10:49 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को माफी देने को सोमवार को ‘‘ बिल्कुल सही ’’ ठहराया और आज एक बार फिर से चुनावों में रूस से संभावित मिलीभगत की जांच की आलोचना की। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ जैसा कि कई विधि विशेषज्ञों ने कहा है , मुझे खुद को माफ करने का पूरा अधिकार है , लेकिन मैं ऐसा क्यों करूं जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है ?’’ उन्होंने लिखा , ‘‘ इस बीच 13 डेमोक्रेट के नेतृत्व में कभी नहीं खत्म होने वाला ‘ विच हंट ’ जारी है।’’ पहले समझा जाता था कि ट्रंप ने खुद ही यह शक्ति हासिल कर ली जबकि उनके वकीलों ने माफी देने के अधिकार सहित राष्ट्रपति के विशेषाधिकारों पर विस्तृत विचार प्रकट किए।

https://www.facebook.com/Pkesarionline/videos/10155802649029436/?t=474

ट्रंप के वकील रूडी गुइलियानी ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रपति को ‘‘ संभवत :’’ खुद को माफी देने की शक्ति है लेकिन ऐसा करने से ‘‘ कठोर ’’ राजनीतिक परिणाम होंगे। रूस के हस्तक्षेप की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मुलर को लिखे पत्र में ट्रंप के वकील ने तर्क दिया कि ट्रम्प ने ‘‘ अगर चाहा होता तो जनवरी में जांच को खत्म कर देते या चाहते तो माफ करने की अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया होता। ’’      

Pardeep

Advertising