12 साल के लड़के ने हमें याद दिलाया कि हम राष्ट्रगान पर क्यों खड़े होते हैं: ट्रंप

Wednesday, Jan 31, 2018 - 10:29 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनएफएल खिलाडिय़ों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मंगलवार को इस बात का उल्लेख किया कि राष्ट्रगान पर खड़े होने का क्या महत्व है और अमेरिकी नागिरकों का कर्तव्य क्या है। 

ट्रंप ने पिछले साल सितंबर में नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) के मैच के समय राष्ट्रगान बजने पर कुछ खिलाडिय़ों के घुटनों के बल झुक जाने की आलोचना की थी। उन्होंने स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेससंबोधन के दौरान कैलीफोर्निया के उस 12 वर्षीय लड़के प्रेस्टन शार्प की जमकर तारीफ की जिसने सैन्य योद्धाओं की कब्र पर ध्वज फहराया था। ट्रंप ने कहा, ‘‘प्रेस्टन जैसे युवा देशभक्त हमें यह सीख देते हैं कि नागरिक के तौर पर हमारा क्या कर्तव्य है।’’ 

Advertising