सीनेट में पेश होगा अमरीकी उत्पाद खरीदने संबंधी ये विधेयक

Friday, Jan 20, 2017 - 02:59 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘‘बाइ अमरीका, हायर अमरीका’’ एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश के तहत अमरीका के एक शीर्ष सांसद ने केवल अमरीकी उत्पाद खरीदने संबंधी विधेयक पेश करने की घोषणा की है। आेहायो से डैमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर शेरोड ब्राउन ने कल कहा, ‘‘अमरीका में कर के जरिए एकत्र किया गया धन अमरीकी उत्पादों को खरीदने में खर्च होना चाहिए, जिससे देश में रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।’’

इस संबंध में उन्होंने ट्रंप को एक पत्र लिखकर अनुरोध भी किया है कि उनके कार्यकाल के शुरूआती 100 दिनों में संघीय एवं अन्य सरकारी एजेंसियों के लिए ‘अमरीका निर्मित वस्तुओं की खरीदारी संबंधी नियमों’ को प्राथमिकता बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप इस बात से सहमत हैं कि अमरीकी ढांचागत सुविधाओं के पुनर्निर्माण में ‘बाइ अमरीका’ नियम अहम है। ट्रंप के कार्यकाल के पहले दिन ही सीनेट में यह विधेयक पेश किया जाएगा जिसमें कर दाताओं द्वारा वित्तपोषित सभी ढांचागत परियोजनाओं और लोक निर्माण परियोजनाओं में ‘‘अमरीका निर्मित वस्तुएं खरीदने’’ के नियम लागू करने की बात की गई है। 

Advertising