डेनमार्क में खतने पर प्रतिबंध का मुद्दा संसद में उठेगा

Saturday, Jun 02, 2018 - 12:51 AM (IST)

स्टॉकहोम: डेनमार्क में पुरूषों के खतना पर प्रतिबंध की मांग वाली एक अर्जी अब संसद में आएगी क्योंकि आयोजकों ने आज कहा कि उन्होंने इसके लिए जरूरी 50 हजार हस्ताक्षर जुटा लिये हैं। ‘इंटैक्ट डेनमार्क ’ समूह की लीना नाइहुस ने संवाद समिति रित्जाऊ से कहा , ‘हम वास्तव में खुश हैं लेकिन अब असली काम शुरू होगा। यह एक महत्वपूर्ण लेकिन छोटा कदम है।’

हालांकि अर्जी के सफल होने की थोड़ी संभावना है क्योंकि किसी भी मुख्य विपक्षी राजनीतिक दल ने इसका समर्थन नहीं किया है।डेनमार्क में नागरिक न्यूनतम 50 हजार हस्ताक्षर जुटाकर किसी भी मुद्दे पर संसद में चर्चा करा सकते हैं। अजी में बाल अधिकार पर संयुक्त राष्ट्र समझौते का उल्लेख किया गया है। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के लड़कों का खतना करने पर छह वर्ष की सजा की मांग की गई है।

Punjab Kesari

Advertising