ये बच्ची सोते समय भूल जाती है सांस लेना!(Pics)

Monday, Oct 31, 2016 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः मेडिकल सांइस की दुनिया में एक एेसा मामला सामने आया है जहां एक बच्ची दिन में 20 बार सांस लेना भूल जाती है। लीसिटी रैम नाम की इस बच्ची की मां रात भर जागकर उसकी सांस लेने को नोटिस ना करे, जाे कभी भी अपना दम तोड़ सकती है। इस बच्ची के साथ एेसा अब्‍स्ट्रक्टिव स्लीप ऐपनिया नाम की बीमारी की वजह से हो रहा है। 

छाती बाकर वापस लाती है सांसें 
मेडिकल साइंस के अनुसार, इस बीमारी में सोती हुई बच्ची का थ्रोट रिलैक्‍स मोड में चला जाता है और इस वजह से उसकी सांस की नली सिकुड़ जाती है और सांसे थम जाती हैं। जब भी बच्ची सांसें लेना बंद करती है, बच्ची की मां कायली अपनी बेटी को सीपीआर यानी के खुद ही से उसकी छाती को बार-बार दबाकर उसकी सांसें वापस लाती है। डॉक्टरों ने बच्ची को सीपीएपी यानी के कंटिनुअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीन लगाने से मना कर दिया है, क्योंकि बच्ची अभी बहुत छोटी है। डॉक्टर इस बच्ची के इलाज के लिए कोई और तरीका निकाल रहे हैं। 
 

Advertising