इस जनजाति की महिलाएं जानवरों को पिलाती हैं दूध(Watch Pics)

Sunday, Dec 06, 2015 - 10:50 AM (IST)

ब्राजिलिया:कहते हैं मां का दूध बच्चे के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन पूर्वी ब्राजील के समीप अमेजन के जंगलों में एक एेसी जनजाति हैं जिनको आवा ट्राइब्स के नाम से जाना जाता हैं यहां महिलाएं बच्चों को दूध पिलाने के साथ-साथ उनके साथ रहने वाले जानवरों को भी अपना दूध पिलाती हैं। इन जानवरों को महिलाएं किसी बच्चे की तरह दूध पिलाना पसंद करती हैं। जानवर भी इस जनजाति के लिए ऊंचे पेड़ों से फल तोड़कर देते हैं ।

एक फोटोग्राफर डोनेनिको पुगलीजने ने इस जनजाति की फोटोज को अपने कैमरे में कैद किया हैं । मिली जानकारी के अनुसार ये जनजाति पूरी तरह जंगल पर निर्भर करती हैं बाहरी इंसानों के दखल से जनजाति की जिंदगी पर असर पड़ा है जहां इस जनजाति की संख्या करीब 500 साल पहले हजारों में थी वही अब ये संख्या बहुत कम हो गई हैं। अब ये सिर्फ 500 ही बचे हैं।

फोटोग्राफर डोनेनिको पुगलीज ने बताया कि वे बहुत किस्मती थे कि उन्हें इस जनजाति की तस्वीरें कैद करने का मौका मिला, क्योंकि बहुत कम लोगों को इस जनजाति के करीब जाने का अब तक मौका मिला है।

Advertising