बलूच नेता की PAK को दो टूक कहा, हम पाकिस्तान का हिस्सा न थे, न हैं और ना रहेंगे''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2016 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के बढ़ते अत्याचारों को देखते हुए बलूचों ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ प्रदर्शन और तेज कर दिया हैं । उधर बलूच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्रह्म्दाग बुगती ने वीडियो संदेश में पी.एम नरेंद्र मोदी को बलूचिस्तान की आजादी का मुद्दा उठाने के लिए दिल से धन्यवाद कहा है । 

बुगती ने संदेश में पाक को साफ-साफ शब्दों में कहा है कि 'हम पाकिस्तान का हिस्सा न थे, न हैं और ना रहेंगे ।' पाकिस्तानी मीडिया पर आरोप लगाते हुए बलोच नेता ने कहा कि पाकिस्तानी मीडिया कभी भी बलूचिस्तान में लोगों पर हो रहे अत्याचारों की बात तक नहीं करता और उन्होंने कहा कि पाक सेना को बलूचिस्तान को भी वैसे ही छोड़ना होगा जैसे 1970 में बंगलादेश छोड़ा गया था । गौरतलब है कि लंदन के बाद अब जर्मनी में भी बलूच लोग पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और भारत का शुक्रिया अदा करते हुए 'पीएम मोदी बलूचिस्तान लव्स यू' की तस्वीरें हाथ में लेकर नारेबाजी की ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News