"भगवान का शुक्र है कि यह कल नहीं था": 160 अफगान सिख, हिंदू काबुल विस्फोटों से बच गए

Thursday, Aug 26, 2021 - 11:01 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के लगभग 160 सिख और हिंदू नागरिक आज काबुल हवाई अड्डे के पास हुए दोहरे विस्फोटों में बाल-बाल बच गए, जिसमें कई लोग मारे गए थे। जानकार लोगों ने कहना है कि युद्धग्रस्त देश के अल्पसंख्यक समुदायों के इन सदस्यों ने अब एक गुरुद्वारे के अंदर शरण ली है।

बता दें अफगानिस्तान की राजधानी में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए विस्फोटों से कुछ घंटे पहले बीती रात करीब 145 अफगान सिख और 15 हिंदू घटनास्थल पर मौजूद थे। वे तालिबान द्वारा पिछले हफ्ते अधिग्रहण के बाद देश से बाहर निकलना चाह रहे थे। सूत्रों ने कहा हालांकि समूह आज पहले लौट आया था।  

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को काबुल हवाई अड्डे के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने भीड़ को निशाना बनाकर हमला किया। इन हमलों में अब तक कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 120 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहें है।

Pardeep

Advertising