थाइलैंड किंग की फोटो को लेकर फेसबुक को धमकी (देखें वीडियो)

Tuesday, May 16, 2017 - 01:23 PM (IST)

बैंकॉकः थाइलैंड किंग वहाइलॉन्गकॉर्न की क्रॉप टॉप पहने हुए टैटू वाली तस्वीर साझा करने पर फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी गई है। उन्हें एक शॉपिंग सेंटर के बाहर किसी महिला के साथ घूमते दिखाया गया है। उनकी बांह, पेट और पीठ पर टैटू बना हुआ है। इसका एक वीडियो फेसबुक पर डाला गया था।

थाइलैंड के कानून के मुताबिक अगर कोई वहां की राजशाही का मजाक उड़ाता है, तो उसे 15 साल जेल की सजा हो सकती है। जानकारी दी गई है कि कुछ पेज को ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन अब भी 131 पेज सोशल साइट पर उपलब्ध है।  इसमें वीडियो भी शामिल है। 

इस वीडियो को वो अभद्र मानते हैं। नैशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलिकॉम्युनिकेशंस के महासचिव टेकॉर्न टेंटेसिथ के मुताबिक अगर एक पेज भी सोशल साइट पर दिखा, तो फेसबुक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Advertising