थाईलैंड के नए मंत्रिमंडल ने शपथ ली, सैन्य शासन का अंत

Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:05 PM (IST)

बैंकॉक: थाईलैंड के नए मंत्रिमंडल ने मंगलवार को थपथ दिलाई गई। पांच साल के सैन्य शासन के बाद निर्वाचित सरकार ने सत्ता संभाली है। हालांकि यह सत्ता सेना के सहयोगियों के हाथ में ही है। राजा महा वाजीरालोंगकॉर्न ने 36 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान सदस्यों ने संवैधानिक शासक के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की।

वाजीरालोंगकॉर्न ने कहा प्रत्येक कार्य में बाधा आती है, प्रत्येक अभियान को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। काम करना और समस्याओं को हल किया जाना चाहिए ताकि परिस्थितियों के अनुसार देश ठीक तरह से चल सके। प्रायुथ चान ओछा जिन्होंने सेना के कमांडर के रूप में 2014 में तख्तापलट के जरिए सत्ता हासिल की थी और बाद में जुंटा नेता और प्रधानमंत्री के रूप में शासन किया वह दोबारा प्रधानमंत्री निर्वाचित हो गए हैं।

shukdev

Advertising