इस देश की PM को लगा करारा झटका, अदालत ने पद से हटाया, जानें क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 03:51 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा को आज अदालत ने एक बड़ा झटका दिया है। संवैधानिक अदालत ने उन्हें नैतिक दुर्व्यवहार के आरोप में स्थायी रूप से प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया है। शिनावात्रा को पिछले महीने ही इस मामले की जांच के लिए निलंबित किया गया था।

PunjabKesari

क्या था पूरा मामला?

शिनावात्रा पर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद में नैतिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया था। इस मामले की जांच के लिए पिछले महीने अदालत ने उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। उस दौरान डिप्टी पीएम फुमथम वेचायाचाई को अंतरिम रूप से प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: इटली में बड़ा स्कैंडल: PM Meloni समेत महिला राजनेताओं की फर्जी तस्वीरें पोर्न वेबसाइट पर पोस्ट

बता दें कि आज यानि शुक्रवार 29 अगस्त को अदालत ने इस मामले पर अंतिम फैसला सुनाते हुए शिनावात्रा को पद से हटाने का आदेश दिया है जिससे थाईलैंड की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News