आग से टैक्सास की मस्जिद तबाह

Sunday, Jan 29, 2017 - 11:26 AM (IST)

विक्टोरियाः अमरीका के टैक्सास की एक मस्जिद में शनिवार की सुबह आग लगने का मामला सामने आया है। इस मस्जिद को पहले भी नस्लीय और धार्मिक द्वेष के चलते निशाना बनाया जा चुका है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक मौलवी ने इस्लामिक सैंटर ऑफ विक्टोरिया से रात को 2 बजे धुंआ निकलता देखा और उसके बाद फायर डिपार्टमैंट को सूचना दी गई। फायर डिपार्टमैंट के सिटी बटालियन चीफ जेफ कोआन ने कहा कि पुलिस अफसर और फायर फाइटर जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक मस्जिद आग से तबाह हो चुकी थी।

माना जा रहा है कि यह आग 4 घंटे पहले यानी रात को करीब 10 बजे ही लगी थी। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस्लामिक सैंटर के प्रेजिडेंट शाहिद हाशमी यह नहीं मानते कि यह घटना किसी तरह के घृणा अपराध का परिणाम है, लेकिन बताते हैं कि करीब एक सप्ताह पहले नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक जुलाई, 2013 में भी एक व्यक्ति ने यहां हेट लिख दिया था। उस युवक ने बाद में पुलिस से पूछताछ में अपने अपराध को कबूल भी कर लिया था।

Advertising