सेल्फ ड्राइविंग कार से शख्स की मौत

Friday, Jul 01, 2016 - 06:25 PM (IST)

न्यूयॉर्क:दुनिया में सेल्फ ड्राइविंग कार से एक शख्स की मौत होने का पहला मामला सामने आया है । इस हादसे में ओहियो के रहने वाले जोशुआ ब्राऊन (40)की मौत हो गई ।

टेस्ला मोटर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि मॉडल एस कार के सेंसर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था जिसके चलते ऑटो पायलट मोड पर चल रही कार की स्पीड बढ़ने से हाईवे पर जा रहे ट्रेलर के नीचे घुस गई । इस हादसे में फ्लोरिडा का रहने वाल ट्रक ड्राइवर फ्रेंक बरेसी (62) भी घायल हुआ था । अमरीका की नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने अब इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है । टेस्ला कंपनी ने गलती मानने से इंकार कर दिया है और स्टेटमेंट में कहा है कि इसमें कंपनी की गलती नहीं है । ऑटो पायलट ड्राइविंग में मौत की यह पहली घटना है । 

Advertising