ढाका कैफे में हमला करने वाले आतंकियों की हुई पहचान

Thursday, Sep 01, 2016 - 09:08 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश की पुलिस ने 10 एेसे लोगों की पहचान की है जिन्होंने एक जुलाई को ढाका के एक कैफे में हुए आतंकी हमले की साजिश रची अथवा आतंकवादियों को हथियार एवं पैसे मुहैया कराए। पुलिस की आतंकवाद विरोधी शाखा के प्रमुख मुनीरूल इस्लाम ने एक मीडिया रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं से कहा कि हमने करीब 10 लोगों के बारे में डेटा एकत्र किया है जिन्होंने हमले की साजिश रची यसा फिर हमले के लिए हथियार और पैसे मुहैया कराए।
 
उनका बयान उस वक्त आया है जब यहां प्रमुख अखबार ‘प्रोथोमो आलो’ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि इस हमले को लेकर 10 संदिग्धों की पहचान की गई है और इनमें से छह के ठिकाने के बारे में पता भी लगा लिया गया है। बांग्लादेशी-कनाडाई तमीम चौधरी को होले आर्टिसन बैकरी पर हमले का मुख्य षणयंत्रकारी माना जाता है। उसे बीते 27 अगस्त को दो अन्य आतंकवादियों के साथ मार गिराया गया।  ढाका कैफे हमले में एक भारतीय लड़की समेत 22 लोग मारे गए थे।
Advertising