फ्रांस में आतंकी हमला, ISIS ने कई लोगों को बनाया बंधक

Friday, Mar 23, 2018 - 07:17 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण पश्चिम फ्रांस के एक इलाके में फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है।पहली घटना शहर के कारकासोन इलाके में हुई जहां एक हमलावर ने एक पुलिसवाले को गोली मार दी। वहीं दूसरी ओर इस्लामिक स्टेट से संबंधित होने का दावा करने वाले एक बंदूकधारी ने दक्षिण पश्चिम फ्रांस के एक सुपर मार्केट में गोलीबारी की और लोगों को बंधक बना लिया। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार ट्रेबेस के सुपर यू स्टोर में हुए हमले में दो लोग मारे गए। यहां से 15 मिनट की दूरी पर स्थित कारकासोन कस्बे में यह घटना दिन में करीब 11 बजे हुई। यह साफ नहीं हुआ है कि गोलीबारी की हुयी दो घटनाओं के आपस में संबंध थे या नहींं।  

सूत्रों के अनुसार एक बंदूकधारी सुपर यू सुपरमार्केट में घुसा और फिर गोलियों की आवाज आयी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने बंदूकधारी को परिसर में घुसने से पहले‘‘ अल्लाहो अकबर’’ का नारा लगाते देखा। स्थानीय अभियोजक कार्यालय ने कहा कि हमलावर ने अपने इस्लामिक स्टेट से सम्बद्ध होने का दावा किया और घटना को आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है। घटनास्थल के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी, वहीं जबकि प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने इसे एक‘‘ गंभीर’’ घटना बताया। 

Punjab Kesari

Advertising