पाकिस्तानी छात्रा ने PAK सरकार को दिखाया आईना

Friday, Oct 07, 2016 - 12:27 PM (IST)

इस्लामाबाद: आतंकवाद के मुद्दे पर पाक की जनता ही उसे बेनकाब कर रही है । दरअसल पाकिस्तान में हुए छात्र सम्मेलन में एक छात्रा ने आतंकवाद और गरीबी के मुद्दे पर पाक को आईना दिखाया। छात्रा ने अपने भाषण में कहा कि आतंकवाद के कारण ही पाकिस्तान की हालत बदतर होती जा रही है। 


छात्रा ने अपने भाषण में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी आजादी मुबारक हो। हर देश में जहां बच्चों के हाथों में कलम दी जाती हैं वहीं पाक में छोटे बच्चों के हाथों में आतंकी बंदूकें थमा रहे हैं । उन्हें यहां आतंकी की तालीम दी जा रही है। छात्रा ने देश में मौजूदा हालात पर चर्चा की और मासूमों के दर्द बयां करते समय वह भावुक हो गई और पाकिस्तान की जनता से देश के मौजूदा हालात पर सोचने की अपील की। 


बता दें कि पाकिस्तानी धरती आतंक की फैक्ट्री बन चुकी है। पाक से ही कई आतंकी संगठन संचालित होते हैं। इन आतंकी संगठनों में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और तालिबान आदि शामिल हैं । हालांकि पाक हमेशा से ही अपनी जमीन के आंतकी गतिविधियों में शामिल होने से इंकार करता रहा है।

Advertising