पाकिस्तान आतंकवाद को दे रहा प्रश्रय: अफगानिस्तान

Wednesday, Sep 27, 2017 - 01:01 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: अफगानिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर आतंकवाद प्रायोजित करने का आरोप लगाया है।अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कल कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को प्रश्रय दे रहा है।

रब्बानी ने कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान को अस्थिर करने के लिए लंबे समय से आतंकवादियों को मदद कर रहा है।उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की थी लेकिन पाकिस्तान की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया था। उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान नीति की चर्चा करते हुए कहा कि इस नीति से अफगानिस्तान के लोगों में आशा का नया संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि हम ट्रंप की नीति का स्वागत करते हैं।  

Advertising