रूस को लेकर ट्रंप और सीआईए के बीच तनाव

Sunday, Dec 11, 2016 - 12:40 PM (IST)

वाशिंगटन:रूस की ओर से अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल की रिपोर्टों को नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस सप्ताहंत खारिज करने के बाद खुफिया एजेंसी सीआईए और ट्रंप के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है।सीआईए ने कहा है कि रूस ने 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की मदद के लिए चुनाव में हस्तक्षेप किया था और उसने अपने इस कृत्य से अमरीका की चुनाव प्रणाली में लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाया है।   


एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया है कि कुछ लोगों ने डैमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उनके अन्य नेताओं तथा पार्टी के हजारों ईमेल को हैक किया था।इस मामले में शामिल व्यक्ति खुफिया विभाग से ही जुड़ा है तथा क्लिंटन को चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रंप की मदद की थी।नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का सत्ता का हस्तांतरण का काम देखने वाले कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में ट्रंप के जीत में वोटों के फासले को काफी बढ़ा चढाकर पेश किया तथा इराक के मामले सीआईए पर हमला किया लेकिन रूस के चुनाव हस्तक्षेप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Advertising