तीस्ता जल बंटवारा समझौता मौजूदा समय की जरुरत: बांग्लादेश

Sunday, Apr 28, 2019 - 12:13 AM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉ ए के अब्दुल मोमिन ने शनिवार को कहा कि बहुप्रतीक्षित तीस्ता जल बंटवारे के समझौते पर हस्ताक्षर करना मौजूदा समय की जरुरत है क्योंकि बंगलादेश और भारत इस समझौते को स्वीकार करने की सकारात्मक सोच रखते हैं।

मोमिन ने राजधानी ढाका के सुगंध भवन में विदेश सेवा अकादमी में जल कूटनीति पर आयोजित एक कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने कहा कि बंगलादेश और भारत तीस्ता नदी जल बंटवारे के समझौते को लेकर समान मानसिकता और दृष्टिकोण रखते हैं, हालांकि दोनों देशों के बीच इस संबंध में कुछ मुद्दों पर बातचीत अभी भी जारी है।

 

Pardeep

Advertising