क्यूट टेडी की क्यूट स्टोरी के बारे में शायद नहीं जानते होंगे आप

Friday, Feb 10, 2017 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली: जैसा कि सब जानते है,वेलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन यानी कि टेडी डे है।किसी रूठे को मनाना हो या फिर गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना हो तो टेडी बीयर बेस्ट गिफ्ट माना जाता है। 


लेकिन क्या आपको पता है कि क्यूट टेडी का नाम कैसे पड़ा।दरअसल अमरीका के 26वें राष्ट्रपति थेयोडोर रूजवेल्ट के निक नेम के कारण क्यूट टेडी का नाम पड़ा था।दरअसल,अमरीका में कैंडी और खिलौनों का स्टोर चलाने वाले मॉरिस मिचटॉम और उनकी पत्नी खिलौने बनाने का काम करते थे।फिर एक दिन अखबार में छपे भालू के कार्टून से ये दोनों इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने भालू की आकृति का ही एक नया खिलौना बना डाला।

मॉरिस उस खिलौने को लेकर राष्ट्रपति रूजवेल्ट के पास गए और उनसे खिलौने को टेडी बीयर नाम देने की अनुमति मांगी,क्योंकि टेडी रूजवेल्ट का निकनेम था तो उन्होंने भी हां कर दी।इतना ही नहीं राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने तो अगले राष्ट्रपति चुनाव में उसे अपना शुभंकर ही बना लिया।

Advertising