‘तवांग  मामले पर सुलझ सकता है भारत-चीन सीमा विवाद’

Saturday, Mar 04, 2017 - 11:28 AM (IST)

बीजिंग: भारत अगर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र पर बीजिंग के दावे को स्वीकार कर ले तो चीन और भारत के बीच सीमा विवाद का समाधान संभव है, चीन के एक शीर्ष राजनयिक ने यह बात कही, जिसे अव्यवहारिक और असंभव बताकर भारतीय अधिकारियों ने खारिज कर दिया।

वर्ष 2003 से 2013 के बीच भारत के साथ सीमा वार्ता में चीन के वार्ताकार रहे दाई बिनगुओ ने चीन मीडिया से कहा, ‘अगर भारतीय पक्ष अपनी सीमा के पूर्वी हिस्से में चीन की चिंताओं का ध्यान रखता है तो चीन उसी अनुरूप कार्य करेगा और दूसरी जगह भारत की चिंताओं का समाधान करेगा।’ भारत के 5 विशेष प्रतिनिधियों के साथ सीमा वार्ता कर चुके दाई ने चीन के रुख को और विस्तृत रूप से स्पष्ट किया।

उन्होंने कहा, ‘तवांग समेत चीन-भारत सीमा पर स्थित विवादित पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और प्रशासनिक अधिकार-क्षेत्र के संदर्भ में चीनी तिब्बत के लिए अपरिहार्य है।’ उन्होंने कहा कि ‘मैकमोहन रेखा’ खींचने वाली ब्रिटेन की औपनिवेशिक सरकार ने तवांग पर बीजिंग के दावे को माना था।

Advertising