तंजानिया में तेल टैंकर में विस्फोट, 62 की मौत, 70 घायल

Saturday, Aug 10, 2019 - 06:45 PM (IST)

दार-एस-सलाम: पूर्व अफ्रीकी देश तंजानिया के मोरोगोरो शहर में एक तेल के टैंकर में विस्फोट हो गया। जिसमें 63 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 70 लोग घायल हो गए। लोग टैंकर से रिस रहे तेल को लेने के लिए वहां पहुंचे थे। वहीं सरकारी न्यूज चैनल के मुताबिक घायलों में कई लोग काफी बुरी तरह से झुलस गए हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इधर सरकार के प्रवक्ता हसन अब्बासी ने ट्वीटर बताया कि, ‘शनिवार सुबह हुई दुर्घटना की हमें सूचना मिली। जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई थी। हम मृतकों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।‘ दरअसल सुबह के वक्त एक टैंकर से रिस रहे तेल को लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग टैंकर के पास पहुंचे थे। तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया। जिससे मौके पर मौजूद कई लोगों ने वहीं पर दम तोड़ दिया और कई बूरी तरह से झुलस गए। घटना मोरोगोरो शहर में हुई जो तंजानिया के आर्थिक केंद्र दार-एस-सलाम के करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वैसे पूर्वी अफ्रीका में टैंकर से तेल चुराने के दौरान लोगों का मरना एक आम बात है।        

prachi upadhyay

Advertising