पोम्पेओ तथा लावरोव ने की प्रतिबंध के मुद्दे पर बात

Saturday, Aug 11, 2018 - 03:13 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव से दूरभाष पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने हाल में रूस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध और सीरिया के युद्ध की चुनौती को लेकर बातचीत की।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट ने कहा, "विदेश मंत्री पोम्पेओ ने कहा कि अमेरिका रूस के साथ एक बेहतर संबंध चाहता है और इस दौरान दोनों नेता भविष्य में बातचीत को लेकर सहमत हुए।" उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने बुधवार को कहा था कि वह पूर्व रूसी जासूस तथा उसकी बेटी को गत मार्च महीने में ब्रिटेन में जहर देकर मारने को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाएगा। इस बयान के बाद से दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली वार्ता है। 

Pardeep

Advertising