अफगानिस्तान से पंगा लेकर बुरा फंसा पाकिस्तान, तालिबान के पश्तूनवाली ऐलान ने उड़ाए PAK सरकार के होश
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 12:26 PM (IST)
Islamabad: पाकिस्तान (Pakistan) की हालिया एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान (Taliban) ने जवाबी हमला तेज कर दिया है, जो अब एक वाइल्ड फायर का रूप ले चुका है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान और तालिबान दोनों ने सीमा पर भारी हथियारों का जमावड़ा कर लिया है। इस बीच, तालिबान ने "पश्तूनवाली" का ऐलान कर पाकिस्तान को एक नई चुनौती में डाल दिया है। तालिबान सरकार के मंत्री खैरुल्ला खैरख्वा ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को अपना मेहमान बताते हुए कहा है कि पश्तूनवाली के तहत तालिबान अपने मेहमानों की सुरक्षा करेगा।
अगर पाकिस्तान ने टीटीपी (TTP) को निशाना बनाया, तो इसे पश्तूनवाली के खिलाफ माना जाएगा, जिससे पाकिस्तान के भीतर मौजूद पश्तून समुदाय भी बगावत कर सकता है। इस रणनीति ने पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया है। तालिबान (Taliban) ने खुद भले हमले न करने का भरोसा दिया हो, लेकिन TTP को सुरक्षित पनाहगाह देकर पाकिस्तान पर हमले जारी रखने का संकेत दिया है।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान का नए साल पर तोहफा ! ऐतिहासिक ‘पुंछ हाउस' में भगत सिंह गैलरी को पर्यटकों के लिए खोला
इस स्थिति में शहबाज शरीफ सरकार पर दोहरी मार पड़ रही है एक तरफ टीटीपी की बढ़ती हिंसा और दूसरी तरफ तालिबान का समर्थन। पाकिस्तान की आर्थिक हालत पहले से ही बेहद खराब है। किसी भी सैन्य टकराव से देश पूरी तरह तबाह हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि शहबाज शरीफ के पास या तो तालिबान के आगे झुकने का विकल्प है या फिर एक विनाशकारी युद्ध का।