तालिबान ने जारी किया वीडियो, नजर आए ये दो बंधक

Thursday, Jan 12, 2017 - 02:25 PM (IST)

काबुल:तालिबान के कब्जे में कैद लोगों के वीडियो में एक अमरीकी Kevin King और एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक Timothy Weekes दिखाई दिया है।इन लोगों का अपहरण 5 माह पहले काबुल से किया गया था।


पुलिस की वर्दी पहने हुए बंदूकधारियों ने 7अगस्त को अफगान राजधानी के बीचोंबीच स्थित अमरीकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान से 2 प्रोफेसरों का अपहरण कर लिया था।अपहर्ताओं ने इन प्रोफेसरों के वाहन की खिड़की तोड़ते हुए उन्हें अपने कब्जे में लिया था।कुल13 मिनट और 35 सेकेंड का वीडियो कल तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने प्रसारित किया।यह वीडियो इस बात का पहला प्रत्यक्ष प्रमाण देता है कि ये दोनों जीवित हैं।इस वीडियो के आने से पहले अमरीकी विशेष अभियान दलों ने अगस्त में इन दोनों नागरिकों को बचाने के लिए गोपनीय तरीके से छापेमारी की थी।


हालांकि उनका प्रयास विफल रहा था।पेंटागन ने सितंबर में कहा कि राष्ट्रपति बराक आेबामा ने अफगानिस्तान के एक अज्ञात स्थान पर छापेमारी को मंजूरी दी थी लेकिन बंधक वहां नहीं थे।वर्ष 2006 में खुली अमरीकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।इस संस्थान में 1700 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।यहां पश्चिमी देशों से कई संकाय सदस्य आते हैं।इन अपहरणों ने अफगानिस्तान में विदेशियों पर बढ़ते खतरों को रेखांकित कर दिया।अफगान राजधानी में संगठित आपराधिक गिरोह फैले हुए हैं।ये गिरोह फिरौती के लिए अकसर अपहरण करते हैं।इसके लिए वे प्राय: विदेशियों और धनी अफगानों को निशाना बनाते हैं और कई बार इन्हें उग्रवादी समूहों को भी सौंप देते हैं। 

Advertising