बंदूक के खौफ ने कम की कलम की ताकत!, तालिबान ने 153 अफगान मीडिया संस्थानों पर जड़े ताले

Wednesday, Sep 15, 2021 - 12:21 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पिछले महीने अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद 153 अफगान मीडिया संस्थानों पर ताले जड़ दिए हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि इन आऊटलैट्स में रेडियो, प्रिंट और टी.वी चैनल शामिल हैं और उनका बंद होना मुख्य रूप से आर्थिक समस्याओं और प्रतिबंधों के कारण है।

 

अफगानिस्तान फैडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स के उप प्रमुख हुजतुल्ला मुजादादी ने कहा कि अगर मीडिया का समर्थन करने वाले संगठन आऊटलैट्स पर ध्यान नहीं देते हैं तो जल्द ही हम देश में शेष आऊटलैट्स भी बंद होते देखेंगे।

Seema Sharma

Advertising