तालिबान सरगना ने विदेशी सेनाओं को हटाने की मांग की

Saturday, Jul 02, 2016 - 05:09 PM (IST)

काबुल : तालिबान के नए प्रमुख मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजदा ने अफगानिस्तान में शांति समझौते के लिए विदेशी सेनाओं को हटाने और इस्लामिक कानून के आधार पर समझौते की मांग की है।

मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजदा ने तालिबान प्रमुख बनने के बाद अपने पहले वक्तव्य में कहा है कि इस्लामिक कानून के आधार पर समझौते के बाद ही देश की एकता कायम रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार अपने विदेशी सहयोगियों का साथ छोड़ दें और उनकी सेना को यहां से वापस कर दे तो उसके साथ समझौता हो सकता है।  उन्होंने कहा कि तालिबान के पास ऐसा कार्यक्रम है जिसके आधार पर देश को स्वतंत्र तथा एक रखकर इस्लामिक कानून पर आधारित व्यवस्था कायम की जा सकती है। 

Advertising