तालिबान ने काबुल में घातक कार बम विस्फोट, 3 की मौत

Saturday, Mar 17, 2018 - 02:56 PM (IST)

काबुलः काबुल में शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदे वाहन में उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 2 आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि अनेक अन्य लोग घायल हो गए। आतंकी समूह तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:10 बजे काबुल के पुलिस जिला नौ में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ।

दानिश ने बताया कि हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए यह हमला उस समय हुआ, जब बहुत से लोग काम के लिए जा रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि हमले में  कम से कम 4 लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि हमलावर वैश्विक सुरक्षा कंपनी जी 4 एस की ओर जा रहा था लेकिन उसने खुद को वहां पहुंचने से पहले ही उड़ा लिया। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में यह ताजा हमला अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी जनरल के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशी सुरक्षा बलों को प्राथमिकता शहर की सुरक्षा करना है।

Punjab Kesari

Advertising