अफगानिस्तान में तालिबान ने की 10 पुलिसकर्मियों की हत्या

Monday, Oct 08, 2018 - 01:13 AM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के मध्यवर्ती वरदाक प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों ने 10 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि तालिबान ने शनिवार रात वरदाक के सईद अबाद जिले में एक सरकारी भवन में आग लगाकर जिला पुलिस प्रमुख समेत 10 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। निकटवर्ती प्रांतों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को बुलाया गया है ताकि आतंकवादियों को खदेड़ा जा सके। 

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एक बयान जारी करके कहा कि उसके साथियों ने सईद अबाद के केंद्र और आस पास के अन्य सुरक्षा नाकों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों को मार गिराया है और उनके हथियार, गोला-बारूद और वाहन छीन लिए हैं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अफगानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल को दक्षिणी शहर कंधार से जोडऩे वाले राजमार्ग से तालिबानियों को खदेड़ दिया है। 

Pardeep

Advertising