तालिबान ने गजनी से 125 शिक्षकों-शिक्षाकर्मियों का किया अपहरण

Wednesday, Oct 24, 2018 - 05:27 AM (IST)

गजनी: अफगानिस्तान में गजनी के गिरू जिले में अध्यापकों की आय का कुछ हिस्सा नहीं मिलने पर तालिबान ने शिक्षा विभाग के 125 शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया। मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, पूर्व प्रांतीय परिषद के सदस्य नादर खान गिरुवाल ने बताया कि तालिबान ने जिले के शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया है। 

उन्होंने कहा,"तालिबान ने कई बार शिक्षकों से कहा था कि वे बैंक के माध्यम से अपना वेतन न लें और स्कूल में कैशियर से प्रत्यक्ष रूप से अपना वेतन लें जिससे कि तालिबान को भी अपना हिस्सा मिल सके, लेकिन शिक्षकों ने उनकी मांग स्वीकार नहीं की और उनका अपहरण कर लिया।" उप-प्रातींय परिषद के प्रमुख अमानुल्लाह कामरानी ने जिले के शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के पिछले दो दिनों से लापता होने की पुष्टि की। राज्यपाल मोहम्मद आरिफ नूर ने‘पझवोक’को बताया कि तालिबान ने सभी शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों को रिहा कर दिया है।  

Pardeep

Advertising