तुर्की से बातचीत में तालिबान को नहीं मिली अपना झंडा लागने की अनुमति

Saturday, Oct 16, 2021 - 05:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी के नेतृत्व में तालिबान के एक प्रतिनिधिमंडल ने तुर्की के विदेश मंत्री मेबलुत कावुसोग्लू के साथ आधिकारिक बातचीत की, लेकिन तुर्की ध्वज के साथ तालिबान के झंडे को लगाने की अनुमति नहीं दी गई। बैठक की तस्वीरों में दोनों प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए जिस लम्बी मेज के दोनों ओर बैठे हैं, उस पर तुर्की का राष्ट्रीट ध्वज रखा गया है। लेकिन तालिबान का झंडा नहीं है। 

तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने मुत्तकी के साथ बैठक के बाद कहा कि तुर्की ने तालिबान प्रतिनिधिमंडल से लड़कियों की शिक्षा और व्यावसायिक जीवन में महिलाओं को रोजगार देने की अपनी सलाह दोहराई। इसके अलावा सभी जातीय और धार्मिक समूहों के लोगों को प्रशासन में शामिल करने के महत्व को रेखांकित किया। 

 

 

 

rajesh kumar

Advertising