अफगानिस्तान में सैन्य शिविर पर तालिबान का कार बम हमला

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 03:52 PM (IST)

खोस्त(अफगानिस्तान):अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में सेना के शिविर पर आज एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में एक सैनिक मारा गया और कई अन्य घायल हो गए। सेना की जवाबी कार्रवाई में चार बंदूकधारी भी मारे गए।   

साबरी जिला के प्रमुख अकबर जाद्रान ने बताया कि शिविर से 50 मीटर की दूरी पर हुए कार बम विस्फोट से कई दुकान, घर और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनी गईं। उन्होंने कहा कि एक घंटे तक चली गोलीबारी में शिविर पर हमला करने वाले चार बंदूकधारी भी मारे गए।   

इस बीच तालिबान ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। हालांकि इस्लामी संगठन अपने अभियान के बाद प्राय: हताहतों की संख्या बढ़ाचढ़ाकर पेश करता रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News