तालिबान का 10 सैनिक मारने का दावा, अफगान के 2 जिलों पर किया कब्जा

Wednesday, May 09, 2018 - 06:03 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा लगतार बढ़ता जा रहा है। अफगानिस्तान संसद के एक नेता ने बताया कि तालिबानी आतंकियों ने दूसरे दिन एक अन्य जिले के परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी तरफ, तालिबान ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि जिले पर उनका नियंत्रण बरकरार है और उन्होंने 10 सरकारी सैन्य कर्मियों को भी मार गिराया है जिनकी बॉडी जमीन पर पड़ी हैं।

बता दें कि तालिबानियों ने उत्तरी बघलान प्रांत के जिल के परिसर को भी मंगलवार को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया था।  उत्तरी फरयाब प्रांत के सांसद मोहम्मद हाशिम ने  बताया कि आतंकियों ने बिलचिराग जिले के परिसर पर बुधवार को कब्जा कर लिया। हाशिम के अनुसार, 40 से अधिक सरकारी सेनाबलों ने उन पर जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि तालिबानियों ने नजदीक के कई गांवों पर भी कब्जा कर लिया था। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल करीम योरिश ने कहा कि परिसर के नजदीक से अफगानी सैनिकों पर भारी गोलीबारी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने आगे बताया कि हालात फिलहाल सरकारी सैनिकों के नियंत्रण में है। 

Tanuja

Advertising