तालिबान के हमले में 9 अफगान सैनिकों की मौत

Tuesday, Apr 24, 2018 - 02:47 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किए ताजा हमले में कम से कम 9 अफगान सैनिकों की मौत हो गई । प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद नसीर मेहरी के अनुसार यह हमला पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान द्वारा सुरक्षा बल की चौकी पर किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाला बुलुक जिले में हुए हमले में 2 सैनिक घायल हो गए हैं। कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 6 तालिबानी लड़ाके मारे गए और 3 अन्य घायल हुए हैं। फराह में हुए हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मेहरी ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है जिसने अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं। बहरहाल, तालिबान ने मंगलवार को अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में हुए एक अन्य हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमले में स्थानीय पुलिस बल के चार कर्मी मारे गए थे और सात अन्य घायल हो गए थे।  

 

Tanuja

Advertising